आज के लेख में हम सौरमंडल के बारे में बात करेंगे तथा उन सभी ग्रहों के बारे में बात करेंगे जो सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हुए सौरमंडल का निर्माण करते हैं ।
सौरमंडल विशाल है और सूर्य की गुरुत्वाकर्षण क्षमता के कारण अन्य ग्रहों को अपने आप से जुड़ा हुआ रखता है । सौरमंडल में आठ ग्रह और उपग्रह शामिल है जो कि अपनी निश्चित कक्षा में सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते रहते हैं और हमारी पृथ्वी भी इन्हीं में से एक है ।
सौरमंडल की उम्र लगभग 4. 6 अरब साल मानी जा सकती है ।
सौरमंडल में आठ ग्रह सूर्य से दूरी के आधार पर Mercury , Venus , Earth , mars , Jupiter, Saturn , Uranus तथा Neptune है और पांच बोने ग्रह( Dwarf planets ) ceres , Pluto , Eris , Haumea और Makemake है ।
सौरमंडल में आठ ग्रह पांच बौने ग्रह के अलावा हजारों उल्का पिंड और धूमकेतु भी पाए जाते हैं जो कि सभी चोरी की ग्रेविटी के कारण बंधी हुई है ।
याद रखने योग्य सामान्य तथ्य :
सौरमंडल में बुध (मरकरी) सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह है तथा सूर्य से सबसे नजदीक होने के बावजूद सबसे गर्म ग्रह शुक्र (विनस) है ।
शुक्र( Venus) का आकार पृथ्वी जैसा ही है तथा रात में चंद्रमा के बाद सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह भी है ।
पृथ्वी(Earth) अर्थ पर पानी की मात्रा 70% से भी अधिक होने के कारण इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है और अब तक केवल पृथ्वी पर ही जीवन है । पृथ्वी की सूर्य से दूरी एक एस्ट्रोनॉॉमिकली यूनिट है ( 1 astronomical unit = 15 करोड़ किलोमीटर) पृथ्वी कीी आयु 4.5 अरब साल मानी जाती है । पृथ्वी के वातावरण में 77% नाइट्रोजन तथा 21% ऑक्सीजन और अन्य आर्गन , जलवाष्प ,कार्बन डाइऑक्साइड व अन्य पाई जाती है ।
मंगल(Mars) ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है तथा मंगल की सतह पर चट्टानों व रेत मुख्यतः पाई जाती है । मंगल स्थलीय धरातल वाला ग्रह है । मंगल की सतह पर कई सारे गड्ढे व घटिया, पहाड़िया व पठार है । भारत ने भी मंगल की सतह पर अध्ययन करने के लिए व मंगल पर जीवन की तलाश करने के लिए मंगल की कक्षा में मंगलयान को सफलतापूर्वक स्थापित किया है । मंगल के वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड और आर्गन मुख्य रूप से पाई जाती है ।
बृहस्पति(Jupyter) ग्रह आकार में तथा द्रव्यमान में सबसे बड़ा ग्रह है । बृहस्पति ग्रह पृथ्वी से 318 गुना अधिक भारी तथा 13 सौ गुना अधिक बड़ा है । बृहस्पति ग्रह कई सारी गैसों से मिलकर बना हुआ है ।
शनि(Saturn) ग्रह को सौर मंडल का कहना भी कहा जाता है तथा यह बृहस्पति के बाद आकार में सबसे बड़ा ग्रह है ।
अरुण(Uranus) ग्रह नेप्चून से आकार में बड़ा तथा द्रव्यमान में छोटा है और सौरमंडल में सूर्य की ओर से क्रम में सातवां ग्रह है । यूरेनस पृथ्वीी से 14.5 गुना भारी पृथ्वी से 63 गुुना बड़ा है ।
वरुण(Neptune) ग्रह सौर मंडल का आखरी ग्रह है तथा इसका रंग गहरा नीला है । नेपच्यून के वातावरण में 83 प्रतिशत हाइड्रोजन तथा 15% हिलियम और 2% मीथेन गैस पाई जाती है ।
हालांकि सौर मंडल के अतिरिक्त भी ब्रह्मांड में बहुत कुछ है जिसके बारे में कल्पना करना भी हमारी सोच से परे है और विभिन्न वैज्ञानिक निरंतर ब्रह्मांड की रिसर्च में कार्यरत है ।
Comments
Post a Comment