Amazing ways to develop great focus - Scientifically proved

Image
Developing great focus requires a combination of mental and physical strategies. Here are some scientifically-backed ways to improve your focus: 1. Mindfulness meditation:  Practicing mindfulness meditation has been shown to improve attention and focus.  This type of meditation involves focusing your attention on the present moment and letting go of distracting thoughts. 2. Exercise:   Regular exercise has been shown to improve cognitive function, including attention and focus. Exercise increases blood flow to the brain, which can help improve mental clarity. 3. Sleep:  Getting enough sleep is crucial for maintaining good cognitive function, including focus. Lack of sleep can impair attention and concentration, so aim for 7-9 hours of sleep per night. 4. Breaks and rest:  Taking breaks and allowing for rest periods can improve focus and productivity. Research has shown that taking short breaks can help improve concentration and prevent burnout. 5. Mindful breath...

सर्दी के मौसम में शरीर में होने वाले बदलाव( Winter weather)


हम जानते हैं कि हर वर्ष सर्दियों के दिनों में प्रकृति में तथा हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं । पृथ्वी जिस समय सूर्य के अधिक निकट होने के बावजूद भी अपने अक्ष पर विपरीत दिशा में झुकी होती है तो जिस हिस्से पर सूर्य की रोशनी पूरी तरह से नहीं पहुंच पाती वहां सर्दियों का मौसम चल रहा होता है । तथा सर्दियों में इसी कारण दिन छोटे तथा रात लंबी हो जाती है ।
इसी के साथ साथ हमारे शरीर में भी सर्दियों में विभिन्न प्रकार के परिवर्तन देखने को मिलता है ।

सर्दियों के दिनों में हमारे शरीर का तापमान वातावरण के तापमान की तुलना में कम हो जाता है जिसके कारण हमारा शरीर कांपने लगता है । दरअसल शरीर का तापमान वातावरण के तापमान से कम होने पर दिमाग का हाइपोथैलेमस पार्ट एक्टिव हो जाता है जो शरीर को निर्देश करता है और शरीर कांपने लगता है ।

सर्दियों के दिनों में सूर्य की रोशनी नियमित मात्रा में ना मिलने के कारण विटामिन डी की कमी हो जाती है तथा मेलाटोनिन हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है जिसके कारण सुस्ती तथा नींद अधिक आती है ।

सर्दियों में कभी-कभी धुंधला दिखाई देने की समस्या भी हो जाती है जिसका कारण सर्दी की वजह से आंखों के ब्लड वेसल्स में कसाव होना है ।

यहां तक की सर्दियों में ब्लड वेसल्स पर प्रेशर अधिक होने के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ना , टॉयलेट अधिक आना तथा ब्रेन स्ट्रोक जैसी समस्याएं भी हो जाती है ।

सर्दियों के दिनों में हमारे शरीर को निरंतर कुछ ना कुछ एक्सरसाइज की जरूरत होती है जिसके कारण स्वत : ही कैलोरी बर्न होने लगती है ।

सर्दियों के दिनों में ध्यान रखने योग्य बिंदु -

गर्म और ऊनी कपड़े पहनने के साथ ही नियमित रूप से कुछ समय के लिए सूर्य के प्रकाश में रहे ।

नियमित रूप से एक्सरसाइज करते रहे ।

अधिक सर्दी लगने पर हथेलियों को आपस में रगड़ते रहें ताकि उष्मा उत्पन्न हो सके ।

Comments

Popular posts from this blog

आधुनिक आवर्त सारणी

आवर्त सारणी में तत्वों के धात्विक तथा अधात्विक गुण

नील्स बोर की परिकल्पना